चलती बाइक में लगी आग, मां बेटा और पोता बाल बाल बचे

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। गर्मी का कहर इतना भयावह होता जा रहा है कि चलते वाहनों में भी आग लग रही है। वाहन में आग लगने का एक ऐसा ही मामला मंगलौर क्षेत्र से आया है। जहां बाइक पर सवार मां बेटा और पोता आग की चपेट में आने से बाल बाल बचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मां बेटा और गोद में 8 वर्षीय पोता आ रहा था। बाइक सवार जैसे ही मंगलौर केनरा बैंक के सामने हाईवे पर पहुंचे तो इसी दौरान उनकी चलती बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। बाइक में आग लगने की जानकारी लगते ही बाइक सवार घबरा गया और वह सड़क पर ही गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि जिस समय वह हड़बड़ा कर हाईवे पर बाइक सहित गिर पड़ा उस समय पीछे से कोई बस या वाहन नहीं आ रहा था जिसके चलते एक बड़ी घटना होने से वह बाल बाल बचे। बताया गया है कि मां बेटा खेड़ामुगल के ग्राम सेवपुर से आ रहे थे और लक्सर जा रहे थे। राहगीरों ने किसी तरह बाइक में लग रही आग पर पानी डालकर काबू पाया। समय रहते यदि लोग शोर ना मचाते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी। घटना के बाद से मां बेटा काफी घबराए हुए नजर आए।