June 18, 2025

तहसीलदार का अजब गजब कारनामा, अतिक्रमण के नाम पर नाले का तोड़ा स्लैब

0
IMG_20250515_183623
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। अधिकारी होते हैं समस्या का समाधान करने वाले लेकिन यहां अधिकारी आम जनता के लिए समाधान तो नहीं बल्कि परेशानियों का करण जरूर बन रहे हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला एक अधिकारी की मौजूदगी में होना सामने आया है। मंगलौर में अभी हाल ही में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान हाईवे किनारे मंगलौर मैन बाजार में जाने वाले रास्ते के पास बने नाले पर स्लैब को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ा गया। जो आज तक भी खुला पड़ा हुआ है। आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी ना तो अभी तक नगर पालिका अधिकारीयों ने कोई सुध ली है और ना ही तहसीलदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया गया है जिससे आमजन में अधिकारियों के प्रति गहरा रोष उत्पन्न हो रहा है।

चारधाम यात्रा के मध्य नजर अभी हाल ही में मंगलौर में नगर पालिका कर्मचारी को साथ लेकर प्रशासनिक टीम में शामिल तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। अतिक्रमण कार्यों पर जहां टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। अतिक्रमण की टीम कुछ दूर और आगे चली और मंगलौर के मैंन बाजार में जाने वाले रास्ते के पास पहुंची जहां पर टीम ने नाले के ऊपर बने आरसीसी के स्लैब को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ दिया गया। नाले के ऊपर बने स्लैब को तोड़ने का मकसद और इसका क्या फायदा था यह तो नगर पालिका कर्मचारी और वहां मौजूद तहसीलदार ही जाने लेकिन नाले के ऊपर बने स्लैब के तोड़े जाने से यहां पर आए दिन राहगीर इसकी चपेट में आ रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। नाले के ऊपर स्लैब इसलिए रखे जाते हैं ताकि राहगीरों को उसे पार करने में किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना हो लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही हुआ है। जिसकी चर्चा आजकल मंगलोर क्षेत्र में पूरी जोरों शोरों पर है। आमजन कहते सुने और दिखाई दे रही है कि अधिकारी समस्या का समाधान तो नहीं कर पाते बल्कि उलट परेशानी का कारण जरूर पैदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page