June 18, 2025

बारातियों से भरी कार में ट्रक ने मारी टक्कर दो भाइयों समेत पांच की मौत, 7 गंभीर

0
IMG_20250515_114459
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। शादी समारोह से देर रात्रि कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे बारातियों की कार को सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो सगे भाइयों समेत पांच की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसेवक निवासी गांव मध्यनगर थाना इटियाथोक जनपद गौंडा के पुत्र बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव आई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक बारातियों कार देर रात इटियाथोक के लिए चले थे। कार सवार बाराती जैसे ही चकवा गांव के पास पहुंचे थे सामने की ओर से तेज गति से आ रहे हैं ट्रक में कार में जोरदार टक्कर मार। कार में ट्रक की टक्कर लगने से कार दूर उछल कर सड़क किनारे गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार बारातियों की चीख पुकार की आवाज सुन रास्ते से गुजर रहे राहगीरों मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। बताया गया है कि कार में 12 लोग सवार थे जिनमें से दो सगे भाइयों समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर घायल बताए गए हैं।
घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के नाम चालक अभय कुमार 26 वर्ष पुत्र सूर्यबली आर्या निवासी इलाहाबाद, फूल बाबू 30 पुत्र मोहनलाल, जीवन 25 पुत्र विनोद कुमार, आदित्य 8 पुत्र विनोद कुमार दोनों सगे भाई निवासी धानेपुर गोंडा व विजय कुमार 45 पुत्र बच्चा लाल निवासी इटियाथोक बताए गए हैं। पुलिस ने घायलों के नाम धानेपुर निवासी 12 विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार, बसंतपुर इटियाथोक निवासी 60 सीताराम, मध्यनगर निवासी 4 महक पुत्री कौशल, धानेपुर निवासी 8 गोपाल पुत्र फूल बाबू, बसंतपुर निवासी 55 वर्षीय राघवराम, मध्यनगर के 35 किशोर कुमार व धानेपुर निवासी 50 विनोद कुमार बताएं है। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया गया है की जानकारी लगने के बाद से मतृको परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page