पाठन सामग्री मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-11 में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। निःशुल्क पाठन सामग्री प्राप्त कर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे तथा पूर्व मेयर का आभार प्रकट किया। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के अभिभावक उनको समय से पाठन सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाते, ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि सभी सरकारी विद्यालयों में समय-समय पर उन बच्चों तक बैग्स,पेंसिल बॉक्स एवं अन्य पाठ्य सामग्री पहुंचाई जाए, जिससे बच्चों को जहां पढ़ाई में मदद मिलती है। वहीं शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मदद के लिए नगर में समर्थ लोगों को भी आगे आना चाहिए,ताकि निर्धनों के बच्चें भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें।प्रधानाध्यापिका उमा रानी ने पूर्व मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा बहुत वर्षों से इस विद्यालय में बच्चों को पाठन सामग्री ही नहीं, बल्कि ड्रेस,जूते,जुराबें व सर्दियों में गर्म कपड़े भी वितरित किए जाते हैं,जो बहुत ही प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक किशोर जुयाल, सुमन देवी, मीनाक्षी, भागीरथी भंडारी, विकास बंसल, राजेंद्र त्यागी व गौरव त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।