भगवानपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ खेडी शिकोहपुर का एक तस्कर पकड़ा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। भगवानपुर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर का प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा चौकी प्रभारी /हल्का प्रभारी/बीट कर्म0गणों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये है। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में भगवानपुर पुलिस द्वारा 50 पैकेट देशी शराब टैट्रा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ विशाल कुमार पुत्र पप्पूराम निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को माहडी चौक से आगे आम का बगीचे से पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल भेज दिया है। पुलिस टीम को उसके पास से 50 पैकेट देशी शराब टैट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कां0 संजय नेगी, कां0मुकेश नोटियाल आदि शामिल रहे।