चौपहिया वाहन स्वामी यदि देहरादून आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, चोर गैंग सक्रिय

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों एक चोर गैंग सक्रिय हो गया है। यह चोर गैंग चौपहिया वाहन स्वामियों को अपना निशाना बना रहा है। इतना ही नहीं कई वाहन स्वामियों को यह चोर गैंग अपना निशाना बना भी चुका है। मामले में पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस गैंग के चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चोर गैंग सक्रिय हो गया है। इस चोर गैंग के सदस्यों ने एक ही दिन में कई वाहन स्वामियों के महंगे मोबाइल और सामान चोरी कर लिए हैं। मामले में पुलिस को जब जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता देते हैं कि यह चोर गैंग के सदस्य बड़े ही शातिर किस्म के हैं। चोर गैंग के सदस्य चौपहिया वाहन स्वामी को अपना निशाना बनाने के लिए वह उसे ऐसी जगह देखते हैं जहां पर वाहन स्वामी कार में बैठा रुका हुआ हो और वह उसके पास आकर पैर पर गाड़ी चढ़ाने की बात कहते हुए उसे अपनी बातों में उलझा कर कार का शीशा खुलवा लेता है और दूसरी तरफ उसी का साथी खड़ा मौका देखते ही कार की सीट में रखा महंगा मोबाइल या अन्य महंगा सामान आसानी से चोरी कर भाग निकलने में कामयाब रह जाता है। यह गैंग के सदस्य या तो जहां पर जाम लग रहा हो या फिर जहां पर रेड लाइट जल रही हो या कहीं पर अकेला कार स्वामी कार में बैठा हुआ किसी का इंतजार कर रहा हो, उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। यह चोर गैंग के सदस्य चोरी की वारदात को इतनी आसानी से अंजाम दे रहे हैं कि कार स्वामी को इसकी भनक तक भी नहीं लग पा रही है। बताया गया है कि रविवार वाले दिन इन गैंग के सदस्यों ने देहरादून में कई कार स्वामियों को अपना निशाना बनाया। जिसके बाद मामले की तहरीर पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए मामले में चोर गैंग के सदस्यों की तलाश के लिए अभियान चलाया। पुलिस को इस अभियान में सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने गैंग के एक सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुए महंगे मोबाइल को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। चौपहिया वाहन स्वामियों से हम सावधान होने की अपील करते हैं कि वह सावधान रहे और यदि इस तरह के कोई व्यक्ति आपके पास आकर कर कार का शीशा खुलवाता है तो कृपया कर पहले अपने सामान की सुरक्षा कर ले और जांच पड़ताल करके ही कार का शीशा खोलें। नहीं तो आप भी इन चोर गैंग के सदस्यों का शिकार बन सकते हैं।