संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने तहसील में अटल अन्नपूर्णा कैंटीन का किया उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। रुड़की तहसील परिसर में आज अटल अन्नपूर्णा कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस कैंटीन का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा (आईएएस) द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक प्रेमलाल, तहसीलदार विकास अवस्थी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, नायब नाजिर चंद्र मोहन आर्य, एवं तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अटल अन्नपूर्णा कैंटीन का मुख्य उद्देश्य तहसील परिसर में आने वाले वादकारियों, आम नागरिकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध कराना है। इस पहल को जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आशीष मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना आमजन को सम्मानपूर्वक और सुलभ दरों पर भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है।तहसील परिसर में इस तरह की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक प्रेमलाल, तहसीलदार विकास अवस्थी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने भी कैंटीन की व्यवस्था की सराहना की और इसे सभी के लिए उपयोगी बताया। नायब नाजिर चंद्र मोहन आर्य ने कैंटीन संचालन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि यह कैंटीन पूर्ण स्वच्छता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ संचालित की जाएगी ताकि आने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। कैंटीन उद्घाटन के पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वहां परोसे गए भोजन का स्वाद लिया और गुणवत्ता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।