पुलिस पर फिर उठे सवालियां निशान: मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश चकमा देकर फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नंहेडा लूट में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। वो ही बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा। बदमाश के भाग जाने पर अब पुलिस पर सवालिया निशान उतने लगे हैं। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नन्हेडा में हुई लूट में शामिल आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट से मंगलौर की साईड से भगवानपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल रवाना हुई थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग शुरु की थी। इस पुलिस चेकिंग में पुलिस के हाथ सफलता भी लगी थी। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी उसे उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां बदमाश पुलिस को फिर चकमा देकर बाथरूम के बहाने मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। बदमाश के अस्पताल से भाग जाने से अब फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे है। पुलिस अभिरक्षा से बदमाश का भाग जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस अभिरक्षा से बदमाश भाग चुके हैं। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस बदमाश की धर पकड़ लिए प्रयास कर रही है।