April 25, 2025

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंकने के आरोपियों पर कार्यवाही, एक गिरफ्तार

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। वक्त बोर्ड अध्यक्ष का पुतला दहन करने के मामले में कलियर थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों को चिन्हित करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिरान कलियर को सूचना प्राप्त हुई थी कि वक्फ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन मे आसपास के कुछ लोगो द्वारा पीपल चौक कलियर पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला फूंका जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियो को भलि भांति समझाने का प्रयास किया था। लेकिन एक आरोपी बिल्कुल नही माना और उग्र होकर आमदा फौजदारी पर अपनी बडी रशूख रखते हुये हाबी हो उठा। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त उग्र युवक को पुलिस ने हिरासत लिया। पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन से संबंधित वायरल हो रही वीडियो की जांच के दौरान एक नाबालिक बच्चे का गलत तरीके से सहारा लेना प्रकाश में आया। उक्त वीडियो के संज्ञान एवं जॉच आख्या के आधार पर थाना कलियर में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपों का नाम मुन्तहीद पुत्र महमूद हसन निवासी मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष बताई गई है। पुलिस अन्यो की तलाश भी कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 बी0एस0 चौहान, उ0नि0 उमेश कुमार, हे0का0 जमशेद अली, का0 सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *