April 25, 2025

देवबंद में मुस्लिम परिवार के 10 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश के देवबंद में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के 10 लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ कर सनातन धर्म में वापसी की है। सनातन धर्म अपनाने के बाद परिवार के लोगों ने अपने नाम भी बदले और खुशी जताई कि वह सनातन धर्म अपना कर बेहद खुश है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में एक मुस्लिम परिवार के 10 लोग सनातन धर्म अपनाने के लिए अपनी मर्जी से पहुंचे। आश्रम में पहुंचे सभी मुस्लिम लोगों का स्वामी यशवीर महाराज जी ने हवन पूजन कर उनका शुद्धिकरण कर उन्हें सनातन धर्म में वापसी कराई। हवन यज्ञ और सनातन धर्म में घर वापसी होने के बाद उन्होंने अपने हिंदू नाम रखें। सनातन धर्म को अपनाने वाले मुस्लिम परिवार के लोगों ने बताया कि वह अपने पूर्वजों के सनातन धर्म लौटना चाहते थे। उन्होंने बताया उनके पूर्वजों ने लगभग 40-50 साल पूर्व किन्हीं कारणों के चलते इस्लाम धर्म को अपनाया था। लेकिन अब जब सब कुछ ठीक है तो परिवार के लोगों ने अपने सनातन धर्म में घर वापसी करना ही उचित समझा और उन्होंने बताया कि वह सनातन धर्म को अपनाकर खुश है। इस दौरान आश्रम में सभी लोगों का वेद मंत्रों के साथ उनका हिंदू सनातन धर्म स्वागत किया गया। परिवार की मुखिया राजकुमारी कश्यप, मुखिया राजकुमार और उनके पुत्र ब्रजेश कश्यप ने सनातन धर्म घर वापसी पर प्रसन्नता जताई है। आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान पहले सब हिंदू थे। उन्होंने बताया इस्लामिक हुकूमत में उनके पूर्वजों पर बहुत अत्याचार हुए या फिर उन्हें लालच देकर सनातन धर्म छुड़ाकर इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया गया। लेकिन अब उन लोगों को कुछ समझ आई है और इसी के चलते अब लोग सनातन धर्म में अपनी घर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अपनी मर्जी से वह सनातन धर्म अपने को खुश है तो फिर हम भी उनका स्वागत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है सुबह का भूला अगर शाम को वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। इसी तरह अपने सनातन धर्म में घर वापसी करने वाले लोगों का वह फूलों से स्वागत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *