फेडरेशन अध्यक्ष ने की मत्स्य समितियों की समीक्षा बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। लक्सर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडा खेड़ा खुर्द में जिला सहकारी मत्स्य विकास विपणन फेडरेशन लि0 हरिद्वार की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्याम कुमार विकासखंड लक्सर सहकारी मत्स्य जीवी समिति के सक्रिय सदस्य प्रशंसा की गई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में एनसीडीसी के तालाबों को किस प्रकार से और उत्तम उत्पादन करने में सफल हो सकता है इस पर चर्चा की गई और एनसीडीसी के लोन की वापसी पर भी गहंता से चर्चा की गई।
विकासखंड लक्सर सहकारी मत्स्य जीवी समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सचिव राजकुमार एवं खड़ंजा कुतुबपुर से नवीन कुमार, अमित कुमार लक्सर, सलेमपुर बक्काल समिति से तेजपाल सिंह, खेड़ी मुबारकपुर समिति से सुशील कुमार, डायमंड सहकारी मत्स्य समिति लि0 के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा निरंजनपुर सहकारी समिति से सुधीर कुमार, खानपुर समिति से बीर सिंह आदि सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया और अपनी समस्या एवं सुझाव दिए बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन लि0 हरिद्वार के अध्यक्ष नेपाल सिंह कश्यप ने सभी समिति सदस्यों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद सभी से आगामी वर्ष में मत्स्य उत्पादन बेहतर तरीके से करने और आपदा से मछलियों को कैसे बचाया जाए उसके संबंध में विस्तृत समितियां की प्रस्ताव फेडरेशन की आगामी बैठक के लिए तैयार करने के निर्देश दिए उसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी समिति वाले अपने तालाबों में मत्स्य बीज शीघ्र संचय करें ओर उसका सही तरीके से रखरखाव करें और जहां पर मुर्गी फार्म या बत्तख बाडे है उनमें शीघ्र रंगीन मुर्गी या बायलर मुर्गा शीघ्र पालना शुरू करे। समिति की आय बढ़ सके और वर्तमान समय में समिति के अकाउंट से सहायक निदेशक मत्स्य हरिद्वार के खाते में समिति का प्रस्ताव करके NCDC की धनराशि अवश्य जमा कराये।