April 25, 2025

इमरान मसूद बोले नवरात्रि में 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे, मैं भी नहीं खाता मीट

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस पार्टी से सांसद इमरान मसूद ने नवरात्रि में मीट बैन पर कहां कि यदि 10 दिन मीत नहीं खाओगे तो घुस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा वह खुद मिट नहीं खाते उन्हें तो कुछ नहीं होता।
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से सांसद इमरान मसूद ने नवरात्रि में मीट बैन कर दिए जाने पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के 10 दिनों में यदि मीत नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा वह भी मिट नहीं खाते और अच्छे खासे तंदुरुस्त है। उन्होंने कहा कि यदि इससे दूसरे समाज के लोगों को खुशी मिलती है तो हमें उन्हें यह खुशी देने में कोई एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा हिंदू हो या मुस्लिम सभी को एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर त्यौहार का आनंद लेना चाहिए और यही सीख हमें अपने बच्चों को भी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही ईद आने वाली है तो सभी को मीठी शीर खिलाए और ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाएं। उन्होंने कहा आपसी भाईचारा बना रहे और एक दूसरे के त्योहारों में हम शामिल हो तो त्योहारों की और अधिक मिठास बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *