उमेश कुमार विधायक कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में 4 और गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक राइफल और जिंदा कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग मामले में पुलिस फरार आरोपियों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। पुलिस इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को पड़कर जेल भेज चुकी है। 26 जनवरी को कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 30/2025 वादी जुबैर काजमी की लिखित तहरीर बाबत आरोपित द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग करने के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में दर्ज 8 आरोपियों को पुलिस पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस फरार आरोपियों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। पुलिस पुलिस टीम के हाथ सफलता उसे समय लगी जब पुलिस ने चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इनके कब्जे से एक राइफल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर, मॉगेराम पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान पुत्र स्व0 अय्यूब ढण्डेरा रूढ़की, ईरफान पुत्र मुस्ताफ निवासी ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद बताया है। पुलिस ने इनके पास से 1 राईफल 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।