मुंह दिखाई के रूपयों से सुपारी देकर नवविवाहिता ने पति की कराई हत्या

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। एक पिता का हंसता खेलता परिवार उस समय बिखर गया जब उन्होंने अपने बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से कर दी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस लड़की से वह अपने बेटे की शादी कर रहे हैं वह उसे पत्नी नहीं बल्कि पत्नी के रूप में मौत दे रहे हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर मुंह दिखाई के मिले रूपयों से एक नवविवाहिता ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। मामले में पुलिस ने नवविवाहिता सहित सुपारी किलर और उसके प्रेमी को दबोच लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप उम्र 21 वर्ष पुत्र सुमेर सिंह निवासी औरैया की शादी हाल ही में प्रगति से हुई थी। पिता ने बड़े ही अरमानों से अपने बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी। बेटे ने एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से अपनी फर्म बना रखी थी और वह क्रेन चलता था। बताया गया है कि जिस प्रगति से उसकी शादी हो रही थी वह गांव के ही अनुराग से प्रेम करती थी और उसके साथ उसके अवैध संबंध भी सामने आए हैं और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन घरवालों के दबाव में उसने दिलीप से शादी की। शादी के बाद प्रगति मात्र 5 दिन ही अपनी ससुराल में रही और फिर वह मायके लौट गई। बताया गया है कि वहीं पर उसने मुंह दिखाई में मिले दो लाख रुपए से पति की हत्या करने की योजना बनाई। एक लाख रुपए उसने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर को दे दिए। बताया गया है कि कन्नौज के उमर्दा के पास शाहनगर में एक पुल का कार्य चल रहा है। बताया गया है कि इसी पुल पर काम करने के लिए नव विवाहिता का पति दिलीप हाइड्रा लेकर गया था। दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन करके घर आने की बात कही थी। लौटते समय पटना नहर सहार के पास वह एक होटल में रुका। इसी दौरान यहां पर कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और बंबें में फंसी कर को हाइड्रा से निकलवाने की बात कहते हुए दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले गए। होटल से लगभग 7 किलोमीटर दूर पिपरौली गांव के पास ग्रामीणों को दिलीप गंभीर घायल अवस्था में मिला। आनन फानन में मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने गंभीर हालत में दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई। बताया गया है कि दिलीप की मौत के बाद नव विवाहित भी अपनी ससुराल पहुंची। दिलीप के परिजनों ने उसी समय उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जब मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की वीडियो चेक की तो बाइक पर बैठ कर ले जा रहे युवकों की पहचान की। पहचान होने के बाद पुलिस ने प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर को अपनी हिरासत में लेकर जब सख्तायी से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। जिसमें पता चला कि नवविवाहित ने ही अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर अपनी पति की सुपारी देकर उसकी हत्या कराई। नव विवाहिता द्वारा पति की हत्या करा देने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया है। उधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और वह उस दिन को याद करके रो रहे हैं जिस दिन उन्होंने उसकी शादी प्रगति से कराई। हर कोई परिवार के लोगों को सांत्वना दे रहा है।