साली के प्यार में अंधे पति ने पत्नी को कार से कुचलवाकर दी दर्दनाक मौत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल) एक जीजा साली के प्यार में इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना दोस्त के साथ मना डाली। पत्नी को कार से कुचलवाकर उसे दर्दनाक मौत दे दी गई। वारदात को एक्सीडेंट का बात कर बचने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले से पर्दा साफ हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगीना देहात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मोहल्ला बिश्नोई सराय थाना नगीना 8 मार्च को अपनी पत्नी किरण उम्र लगभग 25 वर्ष को बाइक से ससुराल से लौट कर आ रहा था। पति अंकित ने पेट्रोल डलवाने के बहाने पत्नी को नगीना बूंदकी रोड पर रजपुरा के सामने पत्नी को उतार कर सड़क पर खड़ा कर दिया और पेट्रोल लेने चला गया। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी किरण को एक ईको कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। कार से कुचले जाने से किरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। अंकित ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ नगीना देहात थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। ससुराल वालों को अंकित पर शक हुआ और उन्होंने अंकित के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। ससुराल वालों ने अंकित पर दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को मारने का आरोप लगाया। सीसीटीवी फुटेज और ससुराल वालों के आप के बाद नगीना देहात पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरे मामले से पर्दा साफ हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि पति अंकित अपनी साली से प्यार करता था। लेकिन साली शादी करने के लिए रजामंद नहीं थी। इसके बाद उसने साली के प्यार में अंधा होकर अपने दोस्त सचिन जो कि कार चालक था के साथ पत्नी को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोस्त सचिन और पति अंकित को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। यह मामला पूरे नगीना देहात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।