भगवानपुर:जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी, ज्वालापुर से दो गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर फरार होने वाले आरोपियों को भगवानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों ठगो का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 सितंबर 2024 को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को नामजद तहरीर दी गई थी। पीड़ित ने तहरीर में पुलिस को बताया था कि जमीन दिलाने के नाम पर उससे 4,50,000 रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़प लिए। पुलिस तभी से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही थी। भगवानपुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर दोनों को ज्वालापुर से दबोचा लिया गया। पुलिस दोनों को अपने साथ भगवानपुर थाना ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम बिजेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश निवासीगण मौ0 कडच्छ बड़ी अम्बेडकर मूर्ति के पास ज्वालापुर हरिद्वार, दूसरे ने अपना नाम महफूज पुत्र याकूब निवासी मौ0 कैथवाडा ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। दोनों ठगो को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शहजाद अली, कानि0 मुकेश नोटियाल, कानि0 परम सिंह आदि शामिल रहे।