एसएसपी ने किया अमानतगढ़ में नवीन पुलिस चौकी एवं झबरेड़ा थाने में हाईटेक विवेचना कक्ष का लोकार्पण

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजदूगी में थाना बुग्गावाला की नवनिर्मित पुलिस अमानतगढ़ एवं थाना झबरेड़ा मे बनाये गये हाईटेक विवेचना कक्ष का उद्घाटन करते हुए नवनिर्मित चौकी के प्रांगण में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फलदार वृक्ष लगाए।
नवनिर्मित पुलिस में चौकी कार्यालय, जवानों के लिए बैरक, भोजनालय एवं शौचालय युक्त भवन का निर्माण किया गया हैl देहात क्षेत्र के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एस.एस.पी. डोबाल द्वारा देहात क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आगामी रमजान, होली त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।