सीपीयू हॉक 14 ने जान पर खेल नहर में डूब रही छात्रा की बचाई जान, बहादुरी के लिए सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। गंगनहर में डूब रही एक छात्रा को नहर किनारे गश्त कर रही सीपीयू हॉक 14 के कर्मियों द्वारा जान पर खेल कर बचा लिया गया।सीपीयू टीम की वहां पर मौजूद सभी लोगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की तो वहीं एसपी देहात द्वारा दोनों जांबजों को बहादुरी के लिए सम्मानित किया है। सीपीयू कर्मी की यह बहादुर आज पूरा दिन चर्चा का विषय बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक युवती सोलानी पुल के पास से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में कूदता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। इसी बीच गंगनहर पटरी पर गस्त कर रहे सीपीयू हॉक 14 के जांबाजों ने बिना देरी किए गंगनहर में छलांग लगा दी और बड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर में डूब रही युवती को सकुशल बाहर निकाला। सीपीयू कर्मियों ने युवती को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया। बताया गया है कि नहर में डूबने वाली भगवानपुर निवासी एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है और पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चली आ रही थी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है। युवती की जान बचाने वाले सीपीयू हॉक 14 के उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपाराम चौहान का वहां मौजूद लोगों ने इस बहादुरी के लिए सराहना की। जानकारी लगने पर एसपी देहात ने भी सीपीयू टीम के दोनों जांबाजों को बहादुरी के लिए सम्मानित किया।