चंद ही दिनों में सभी हत्यारे पहुंचे जेल, परिजनों ने नम आंखों से कोतवाल बीनू चौधरी को किया सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद में नाबालिक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने चंद दिनों में ही सभी हथियारों को जेल की सलाखों में भेज दिया है। बेटे के हत्यारे चंद दिनों में ही जेल पहुंचने की खुशी में मृतक के परिजनों ने कोतवाल को नम आंखों से सम्मानित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई थी। सांपला रोड स्थित ही बैंक्वेट हॉल में निकाह कार्यक्रम था। इसी दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर थाना मंगलौर, रुड़की जिला हरिद्वार के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम भी बारात में आए, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र गांव नरा निवासी युवकों से कहासुनी हो गई थी और मारपीट में युवकों ने तसव्वुर और असलम को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां पर तसव्वुर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था जिसकी रुड़की ले जाते समय मौत हो गई थी। नाबालिक की मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया था। मृतक तस्सवुर के पिता मुनव्वर ने कोतवाली में पहुंच शमशाद, नदीम, जावेद, इंतजार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चंद दिनों में ही सभी हथियारों को पकड़ कर जेल भेज दिया। बेटे के हत्यारे चंद दिनों में ही जेल की सलाखों में जाने से खुश हुए परिजनों ने कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी को नम आंखों से सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में पीड़ित परिवार के मनव्वर, आजाद, मुन्ना, अबरार, असलम, मेहरबान निवासी ग्राम कुरड़ी कोतवाली मंगलौर, रुड़की जिला हरिद्वार शामिल रहे।