July 14, 2025

चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ चोर गिरफ्तार

0
IMG_20250305_130851
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/हरिद्वार (देशराज पाल)। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस के हाथ एक सफलता लगी है। पुलिस में चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ एक साथी चोर को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सघन चैकिंग के दौरान नाजायज चाकू के साथ एक युवक दबोचा। पुलिस टीम ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी की निशानदेही पर कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  63/2025 धारा 379 आईपीसी से संबंधित मोटरसाइकिल व मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित स्कूटी को रेगुलेटर पुल से जंगल पटरी रोड को जाने वाले रास्ते से बरामद किया गया। वाहन चोरी से संबंधित मुकदमों में क्रमशः धारा 411-IPC व 317 बीएनएस की बढ़ोतरी के साथ ही चाकू बरामदगी के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 98/2025 पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अब उक्त वाहन चोरी में पकड़े गए आरोपी के साथ संलिप्त उसके सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है। बताया गया है कि नशे की लत लगने के कारण आरोपी अपने खर्चों की पूर्ति के लिए वाहन चोरी सहित अन्य वारदात करने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
पंकज उर्फ हरेंद्र राठौर पुत्र विनोद कुमार निवासी पांडेवाली गूघाल मंदिर रोड कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया है। चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल), हे0का0 हिमेश चंद्र, का0 रणवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page