March 25, 2025

चमन लाल महाविद्यालय में फ्रेशर एवं विदाई पार्टी का आयोजन

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में फ्रेशर एवं विदाई पार्टी का आयोजन किया गया इसमें स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें स्नातक एवं परस्नातक के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली लोकगीत, पाश्चात्य संस्कृति के गीतों पर झूमते नजर आए कार्यक्रम में फैशन शो के दौरान छात्र-छात्राएं अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा में नजर आए। सभी ने रैंप पर अपने व्यक्तित्व से सब का मन मोह लिया।छात्राओं के सामूहिक एवं एकल नृत्य की जमकर प्रशंसा हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक खेलों का भी आयोजन किया लकी ड्रॉ एवं कूपन के माध्यम से खेलों का समूह बनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किया गया। सभी शिक्षकों ने छात्राओं के उद्देश्य एवं आगामी योजनाओं के विषयों पर भी चर्चा की कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस फेयरवेल मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गए जिसमें स्नातक वर्ग में ध्रुव और अनु का चयन किया गया तथा वर्षा और अंशिका त्यागी, अखिल, सलोनी का भी चयन किया गया। प्रतियोगिता में सफल होने पर रूपल ,सलोनी शिवांशी, डोली को भी पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुशील उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार की आयोजन से छात्र-छात्राओं का विकास होता है। मंच पर आकर हिचकिचाहट खत्म होती है आधुनिक जीवन शैली में जहां समाज प्रभावित है वहीं छात्राएं भी अछूते नहीं है ऐसे में बच्चों के अंदर खेल की भावना विकसित होती है कार्यक्रम समन्वयक सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ.श्वेता ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की अंत में सभी छात्राओं में स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समय शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *