March 25, 2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के सुचारू संचालन हेतु तहसील रुड़की में बैठक

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। तहसील रुड़की के मीटिंग हॉल में संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की अध्यक्षता में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन हेतु एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रुड़की एवं नारसन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता तथा नकल मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में दिए गए निर्देश में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता – सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्षों, उत्तर पुस्तिका जमा करने वाले कक्षों एवं मुख्य प्रवेश द्वारों पर कार्यशील सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाए। नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करना – परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कक्ष निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था – परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा परीक्षा अवधि के दौरान बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। औचक निरीक्षण – परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। अनुशासन एवं समय पालन – परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में केवल अनुमत सामग्री ले जाने की अनुमति होगी, और परीक्षा का संचालन निर्धारित समय के अनुसार किया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की ने बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों, विद्यालय प्रबंधकों एवं शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित परीक्षा केंद्र पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने और परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *