July 11, 2025

संत शिरोमणि गुरु रविदास के पद चिन्हों पर चले आज की युवा पीढ़ी: निजामुद्दीन

0
IMG_20250213_182139
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/मंगलौर (देशराज/राजपाल)। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के पद चिन्हों पर आज की युवा पीढ़ी चले। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जैसे समाज का नाम रोशन किया वैसे ही आज की युवा पीढ़ी को उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने समाज को और अधिक मजबूत करने का काम करना चाहिए।
गुरुकुल नारसन कला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी धूमधाम से मनाई। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने संत शिरोमणि रविदास महाराज को नमन करते हुए समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए कई विकास कार्य किए हैं और आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़े लिखे होंगे तो समाज की तरक्की आसानी से हो जाएगी। आज की युवा पीढ़ी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर काजी निजामुद्दीन समाज के लोगों से जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह जमीन देख लें उस पर बारात घर वह बनाकर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मंदिर के बराबर में जो अधूरा नाला निर्माण पड़ा हुआ है उसको भी वह शीघ्र ही पूरा कराएंगे। इस दौरान समाज के लोगों ने काजी निजामुद्दीन का दिल की गहराइयों से आभार जताया। मनोज धारीवाल, सचिन धारीवाल, कार्तिक धारीवाल, मनोज, बंशी धारीवाल, अनुज धारीवाल, प्रदीप धारीवाल, राम भरोसे लालाजी, कपिल धारीवाल, सुमित धारीवाल, सुखपाल कटारिया, राजकुमार कटारिया, राजकुमार डीलर आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page