गौ तस्कर तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। थाना पुलिस ने काफी लंबे समय से फरार चल रहे एक दो तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा गोवंश की तस्करी व गोकशी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना झबरेडा में पंजीकृत मुअ०सं०-11/2025 धारा-3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवा०अधि० में वांछित अभियुक्त अली नवाज खां पुत्र गुलशनवर उर्फ छोटा निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप अली नवाज को रात्रि के समय चैकिंग इकबालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। चैकिंग के दौरान उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ०नि० जय सिंह, हे०का० वीरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।