शपथ के बाद अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी और सभासद बोले मिलकर मंगलौर क्षेत्र का करेंगे विकास

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। नगर पालिका मंगलौर अध्यक्ष और सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि मंगलोर क्षेत्र के विकास के लिए सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलोर में जो भी समस्याएं हैं उनको पूरा करने का पूरा और पूरा प्रयास किया जाएगा। शपथ के बाद अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में ज्वांइट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि मंगलौर की जनता ने जिस उम्मीद और आशाओं के साथ मुझे चेयरमैन बनाया है उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वही शपथ लेने के बाद मंगलौर नगर पालिका के 20 सभासदों ने भी कहा कि वार्ड की जनता ने उन पर जो विश्वास कर उन्हें सभासद बनाया है वह भी वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने वार्डों में जो भी समस्या है उन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।