मोदी बोले महात्मा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर स्वतंत्रता संग्राम को किया मजबूत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिल्ली (देशराज/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को विश्व भर में लोकप्रिय बनाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी व्यक्ति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी को उनकी 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के प्रति उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। शाह ने एक्स पर लिखा, “सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को विश्व भर में लोकप्रिय बनाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी व्यक्ति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महात्मा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत किया। स्वच्छता, स्वावलंबन और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के प्रति उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।” भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर तथा देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान के सम्मान में हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाता है। शहीद दिवस के इस अवसर पर, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय (एनजीएम) ने भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और प्रसार भारती अभिलेखागार के साथ मिलकर “महात्मा की यात्रा: उनके अपने दस्तावेजों के माध्यम से” शीर्षक से एक विशेष प्रदर्शनी की घोषणा की है।