राजेंद्र चौधरी के साथ सभी धर्म के लोगों ने पूजा गुप्ता को जिताने की अपील की

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में सभी धर्म के लोगों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि रुड़की के इतिहास में पहली बार महिला को मौका मिला है तो रुड़की की जनता भी ऐसी महिला को ही अपना मेयर चुने जो खुद कुर्सी पर बैठकर शहर का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ही एक मात्र ऐसी महिला है जिस खुद मीडिया को साफ-साफ शब्दों में बताया है कि वह स्वयं मेयर की कुर्सी पर बैठकर रुड़की के विकास के लिए काम करेगी जबकि अभी तक और महिलाएं जो चुनाव लड़ रही हैं वह इस पर अपनी स्थिति साफ स्पष्ट नहीं कर पाई है। जनता को भी इस बात को समझना होगा। प्रेस वार्ता में सभी धर्म के लोगों ने पूजा गुप्ता को भारी मतों से जीत दिलाने की शहर के लोगों से अपील की है।
बुधवार जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर कैंप कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र का अवलोकन जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रुड़की की सबसे बड़ी समस्या जल भराव, महिलाओं के लिए शौचालय एवं विकास के विषय में भाजपा के संकल्प पत्र में एक शब्द भी नहीं है जबकि कांग्रेस रुड़की के जल भराव की समस्या के प्रति गंभीर है और उसका उचित निराकरण करेगी। तथा महिलाओं के लिए शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पार्क, युवाओं के लिए खेल मैदान तथा ई लाइब्रेरी का निर्माण एवं रुड़की की जनता को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराना कांग्रेस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने मेयर पद पर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार पूजा गुप्ता एवं सभी वार्ड प्रत्याशीगण को भारी मतों से जीताने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के सिख मुस्लिम, जैन, दलित, पिछड़े एवं छात्र तथा युवा नेताओं ने संयुक्त रूप से रुड़की की महान जनता से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वार्ड प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। नौशाद अली ने कहा कि पूजा गुप्ता एक शिक्षित महिला होने के साथ-साथ रुड़की के विकास के प्रति गंभीर है। सिख नेता सरदार डॉ हरविंदर सिंह ने कहा कि रुड़की का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। उदय जैन ने कहा रुड़की का बोर्ड चलाने में पूजा गुप्ता ही सक्षम है। मोहम्मद रिजवान एवं मदनपाल भड़ाना ने भी पूजा गुप्ता को जिताने की अपील की। छात्र नेता आशीष चौधरी ने छात्रों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वैश्य समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल ने भी जाति धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की मांग की। युवा नेता अर्चित, मुराद अली ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों को पक्ष में मतदान करने की अपील की।