पश्चिमी अंबर तालाब वार्ड 30 में पूजा गुप्ता का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। पश्चिमी अंबर तालाब वार्ड 30 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चारु चंद्र के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी को नगर के विकास के लिए पार्षद तथा मेयर पद के प्रत्याशी को ही चुनना होगा।
उन्होंने कहा कि नगर में जो विकास कार्य लंबे समय से रुके पड़े हैं, उन्हें तभी गति दी जा सकती है जब मेयर के साथ-साथ नगर निगम में पार्षदों का भी पूर्ण बहुमत हो। अनेक समस्याओं के समाधान के साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खेल का मैदान का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेल की भावना तभी जागृत हो सकती है जब उन्हें एक अच्छा खेल का मैदान उपलब्ध हो,तभी वे अपना भविष्य भी संवार सकेंगे। पार्षद प्रत्याशी चंद्र चारु ने कहा कि यह वार्ड लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है,इसके अलावा यहां पर कई और गंभीर समस्याएं भी है, जिनका निराकरण कराया जाएगा।मास्टर रामस्वरूप ने मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूरे वार्डवासियों का समर्थन उनके साथ है तथा वह निश्चित की चुनाव में सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर पूजा सिंह, अनीता सिंह, ज्योति घई, अमित गुप्ता, सागर कश्यप, बंटी, हैप्पी अरोड़ा, मनजीत, जितेंद्र कश्यप, राजीव पाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।