चुनावी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान के पिता ने बेटी के लिए झोली फैलाकर मांगे वोट

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। वार्ड 36 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान चुनाव मैदान में। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर मुस्कान के पिता मोहम्मद जावेद ने चुनावी जनसभा में झोली फैलाकर बेटी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने बेटी को सबसे अधिक वोटो से जीताने की क्षेत्र के लोगों से अपील की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान को वार्ड 36 से उतारा है। अब क्षेत्र के लोगों को उन्हें जीता कर भेजना है।
बृहस्पतिवार देर शाम वार्ड 36 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान की एक विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। चुनावी जनसभा में कलियर से गायक ने चुनावी जनसभा में शमा बांधे रखा। चुनावी जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का फूल मालाओं से गर्म जोशी से स्वागत किया गया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान के पक्ष में क्षेत्र के लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर मुस्कान को वार्ड 36 से चुनाव मैदान में उतारा है अब क्षेत्र के लोगों को उन्हें रिकार्ड मतों से जीता कर नगर निगम में भेजना है ताकि मुस्कान आपकी आवाज बनकर क्षेत्र में विकास कार्य कर सके। प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान के पिता मोहम्मद जावेद चुनावी जनसभा में झोली फैलाकर बेटी की रिकार्ड मतों से जीत के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उनकी बेटी को जिताकर नगर निगम भेजा तो बाप बेटी दोनों क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान के पिता मोहम्मद जावेद को क्षेत्र के लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस मौके पर नदीम, आर्यन, अकरम, रिजवान, सफीक, सलमान पेंटर, सुरेंद्र प्रजापति, मुख्तियार, भारी संख्या में खान बिरादरी के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।