वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला सैनी ने की जनता से वोटो की अपील

Getting your Trinity Audio player ready...
|
डोईवाला (देशराज पाल)। डोईवाला नगर पालिका में चुनावी सर गर्मी सातवें आसमान पर है। कॉंग्रेस बीजेपी व आम आदमी पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं।
वार्ड 14 से कॉंग्रेस प्रत्याशी सुशीला सैनी द्वारा भी खते रोड पर चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी जनता से अध्यक्ष व सभासद प्रताशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान वार्ड 14 की सभासद प्रत्याशी सुशीला सैनी ने कहा कि उन्हें कॉंग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जनता का अपार समर्थन और प्यार उन्हें मिल रहा है। क्षेत्र में जो काम रह गए अब जीतने के बाद वह उन्हें पूरा करने का काम करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल, कांग्रेस नेता मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, अब्दुल रज्जाक, करतार नेगी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।