वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी संदीप यादव एडवोकेट ने किया धुआंधार जनसंपर्क

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। वार्ड नंबर 16 गणेशपुर दक्षिणी से भाजपा प्रत्याशी संदीप यादव एडवोकेट ने वार्ड एवं मेयर पद में भाजपा की जीत के लिए धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है। संदीप यादव को उनके सरल एवं सौम्य व्यवहार के कारण जनता द्वारा पसंद किया जा रहा है। उनके सरल एवं सौम्य व्यवहार के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलाओं एवं युवाओं ने पूर्ण समर्थन दिया है।
संदीप यादव की बहुत वर्षों से अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से जनता की सेवा में निरंतर तत्पर रहते हैं। उनकी इन्हीं सेवाओ एवं समर्पण को देखते हुए इस बार बार भाजपा ने उन्हें वार्ड 16 से प्रत्याशी बनाया है। संदीप यादव का कहना है कि संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उस पर खरा उतरूँ। विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, वार्ड चुनाव प्रभारी महेंद्र काला आदि सहित सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर प्रेम एवं समर्थन संदीप यादव को मिल रहा है।