भाजपा प्रत्याशी कुमारी प्रतिज्ञा ने वार्ड नंबर 4 में घर-घर जाकर मांगे वोट

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। भाजपा प्रत्याशी कुमारी प्रतिज्ञा ने वार्ड नंबर 4 में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी ही क्षेत्र में विकास कार्य कर सकता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
वार्ड नंबर 4 खंजरपुर से भाजपा प्रत्याशी कुमारी प्रतिज्ञा एक पढ़ी-लिखी शिक्षित युवा प्रत्याशी है। वार्ड नंबर 4 में शिक्षित युवा प्रत्याशी को वार्ड में पसंद भी किया जा रहा है। कुमारी प्रतिज्ञा ने अपने पिता श्यामलाल के साथ घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी कुमारी प्रतिज्ञा के पिता श्यामलाल ने कहा कि वार्ड नंबर 4 से उनकी बहन बेटी क्षेत्र में आई है उसे अधिक से अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बेटी वार्ड नंबर 4 से जीत कर आई तो वार्ड में सभी समस्याओं का वार्ड के लोगों से मिलजुल कर समाधान कराया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।