यशपाल राणा ने नेहरू स्टेडियम के पीछे कॉलोनी में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय तौर पर अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ा रहे यशपाल राणा ने घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपनी पत्नी के लिए वोट की अपील की।
मंगलवार दोपहर बाद यशपाल राणा अपने समर्थकों के साथ नेहरू स्टेडियम के पीछे कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के लोगों से हाथ जोड़कर अपनी पत्नी श्रेष्ठा राणा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने इस बार उनकी पत्नी को मेयर बनाया तो वह रुड़की शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि एक बार शहर के लोग उनके कार्यकाल को प्रथम मेयर के रूप में देख चुके हैं। इस बार उनकी पत्नी श्रेष्ठा राणा निर्दलीय ही चुनाव मैदान में है। लोग उन्हें भी एक बार सेवा का मौका दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम में सभी के साथ मिलजुल कर शहर के विकास कार्य किए जाएंगे। शहर में अभी तक जो भी विकास कार्य रुके पड़े हैं उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में। वही इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर यशपाल राणा जिंदाबाद, श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद के नारे लगाए। कॉलोनी के लोगों ने भी उनका फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पत्नी को अधिक से अधिक वोट देकर विजई बनाया जाएगा।