पहाड़ी एकजुट हो गए तो नहीं हरा पाएंगे सतीश नेगी को, रवि राणा के खिलाफ आक्रोश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निकाय चुनाव में उथल-पुथल की राजनीतिक चालू हो गई है। भाजपा प्रदेश हाईकमान द्वारा ढंडेरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रवि राणा के नाम की घोषणा किए जाने से पहाड़ियों में रोष उत्पन्न हो गया है तो वही कुछ का तो यहां तक कहना है कि ठाकुर समाज का भी वोट रवि राणा को नहीं मिल पाएगा। पहाड़ी लोग चुनाव लड़ाने के लिए बैठक कर सतीश नेगी को आगे करने के लिए योजना बना रहे हैं और यदि ऐसा हुआ तो सतीश नेगी को कोई हरा नहीं पाएगा।
नगर निकाय चुनाव का बिगुल जब से बजा है तभी से सभी दलों के नेता अपनी-अपनी मजबूती का दावा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नगर पंचायत ढंडेरा में अध्यक्ष पद के लिए सतीश नेगी ने भी अपना आवेदन किया था। आपको बता दे की सतीश नेगी बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं और पिछले काफी लंबे समय से पार्टी की सेवा करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी सेवा करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय लोग भी उन्हें पहली पसंद मानते हैं। छोटे हो या बड़े सभी कामों में सतीश नेगी आगे खड़े होकर दिखते हैं। इतना ही नहीं चुनाव की तैयारी को भी वह पिछले काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। लेकिन भाजपा प्रदेश हाई कमान पता नहीं किन कारणों के चलते रवि राणा के नाम की घोषणा की जिसके चलते क्षेत्र के पहाड़ी लोगों में रोष उत्पन्न हो गया है। रवि राणा के नाम की घोषणा होते ही पहाड़ी समाज के लोगों ने घर-घर में बैठकों का दौरा चालू कर योजना बनानी शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि सतीश नेगी को चुनाव हर हाल में लडाया जाएगा। अब ऐसे में यदि पहाड़ी समाज एकजुट होकर सतीश नेगी को चुनाव मैदान में लेकर आया तो फिर उन्हें भाजपा या फिर कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी नहीं हरा पाएगा, ऐसा पहाड़ी समाज के लोगों का कहना है। अब देखना होगा कि क्या सतीश नेगी अपने समाज के लोगों के कहने पर चुनाव मैदान में आते हैं और पार्टी प्रत्याशी को हराने का काम कर पाते हैं, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। लेकिन बैठकों से साफ हो गया है कि पहाड़ी समाज में रवि राणा के प्रति भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।