भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट व आशीर्वाद एनक्लेव विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अष्टम श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया। लक्ष्मी नारायण मंदिर माँ गंगा तट पर मुख्य यजमान समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन व दीपा जैन समाजसेविका ने आचार्य रजनीश शास्त्री व अन्य आचार्यगणों द्वारा विधिवत पूजन करा कर समस्त एकत्र आचार्यगण का संम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमद् भागवत कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ महानगर के मुख्य बाजारों से भ्रमण करते हुए कथा स्थल आशीर्वाद एनक्लेव पहुँची। आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि कलयुग में मानव जाति के उद्धार का मुख्य स्त्रोत अट्ठारह महापुराणों में सर्वस्व उत्तम श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना है। इसी से समस्त पापों का नाश हो प्रत्येक मनुष्य कल्याण होता है। समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति सहज ही प्राप्त कर लेता है। आचार्य ने कहा कि शाम तीन बजे छः बजे तक कथा होगी और आगामी अट्ठाईस दिसम्बर तक कथा चलेगी। कथा के अगले दिन महायज्ञ और भंडारे का प्रसाद वितरण कार्यक्रम रहेगा। भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ही मानव जीवन का मूल सार है।कलश यात्रा में पार्षद राकेश गर्ग, विशाल आहूजा, अमित सेन, सुनील धीमान, राजन आहूजा, बिजेंद्र माहेश्वरी, सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, अनुज आत्रेय, सुजीत शर्मा आदि भक्तगण शामिल हुए।