बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर देश के सच्चे सपूत थे:राजेंद्र चौधरी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसजनों द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत को समानता एवं उन्नति देने वाले संविधान को निर्माण करने जैसा श्रेष्ठ कार्य किया। बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और देश में संविधान को मजबूत करने का काम करें। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर देश के सच्चे सपूत थे। मेलाराम प्रजापति ने भी बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू व शालिम गौड़, रिजवान अहमद, डॉ परवेज़ आलम, भूषण त्यागी, सेठपाल परमार, आशीष सैनी, सौरव सैनी, मुबाशिर एडवोकेट मनीष परमार, बेनी प्रसाद सैनी, ज़ाकिर हुसैन, नीरज अग्रवाल, सुधीर चौधरी, मीर हसन प्रधान, शमशाद चेयरमैन, राजा चौधरी, मुस्तकीम अहमद, डॉ इरशाद मीर, दीपक वर्मा, अवनीश त्यागी, मोहसिन गॉड, रणवीर नागर आदि मौजूद रहे।