प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश: ललितानंद गिरी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले से 177 देशों में आध्यात्मिक संदेश जाएगा। इससे सनातन धर्म की उन्नति होगी। हिंदु समाज में जागृति आएगी। लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अज्ञान रूपी अंधकार दूर होगा। सनातन संस्कृति का पूरे विश्व में प्रचार होगा। यह बातें उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कही। स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य, भव्य व आलोकिक रूप से संपन्न होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन महाकुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है।