डीएस रावत से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ उग्र हुई पहाड़ी महासभा, कार्रवाई की मांग

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। पहाड़ी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मुलाकात कर सहायक अभियंता डीएस रावत से अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। तीन दिन में कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की बात कही है। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत के साथ कुछ लोगों ने उनके कार्यालय में अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की। एचआरडीए के उपाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में पहाड़ी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक अभियंता के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ तीन दिन में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर पहाड़ी महासभा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी। इस दौरान पहाड़ी महासभा के सचिव जसवंत सिंह बिष्ट, पूर्व सभासद दिनेश जोशी, दीपक पांडेय, महावीर नेगी मौजूद रहे।