June 18, 2025

देश की आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर: श्यामवीर

0
IMG_20241201_192912
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वाधान में देश भर में चलाए जा रहे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की में भी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर आयोजित किया गया। राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्याम वीर सिंह सैनी ने कहा कि हमारे देश की आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर है, जिसको सुरक्षित रखना और इस देश को सुंदर और विकसित बनाना हमारा कर्तव्य है।
स्कॉलर्स अकादमी के अध्यक्ष श्याम सिंह नागयान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है। लेकिन यह दुख का विषय है की शासन द्वारा इस ओर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। संस्था के मीडिया प्रभारी एवं शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने अपने संबोधन में कहा की स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के उत्तराधिकारियों को समाज के उत्थान के विषय में भी सोचना चाहिए तथा उत्तराधिकारियों को समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी उत्तराखंड कांग्रेस प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार में किया गया था, जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की है। आज के आयोजन में श्रीपाल वत्स द्वारा अपने पिता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित ताराचंद वत्स द्वारा आजादी के आंदोलन में नेहरू के साथ देहरादून, बरेली व मेरठ जेल से जुड़े संस्मरण सुनाए और उनके द्वारा चलाये गए चरित्र निर्माण अभियान से अवगत कराया। कार्यक्रम में रणवीर सिंह रावत, हरपाल सिंह आर्य, संजय ओझा, मोहम्मद मतीन आदि उपस्थित रहे। ब्लाक भगवानपुर में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के लिए काफी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी इकट्ठा हुए और राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमोद कुमार त्यागी निवासी चुडियाला ने अपने बाबाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रभु त्यागी के बारे में जीवन परिचय प्रस्तुत किया। इस आयोजन में नरदेव त्यागी निवासी नन्हेडा अनंतपुर से और डाडा जलालपुर से नवीन शरण निश्चल, राजीव कुमार सैनी , मोहित कुमार सैनी और ,रंजीता सैनी, निवेदिता सैनी और विशेष सैनी आदि उपस्थित रहे। हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हरिद्वार में कोतवाली के सामने स्थित शहीद पार्क पर भी स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page