बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दो सगे भाइयों समेत दो साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
सहारनपुर (देशराज पाल)। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो सगे भाइयों समेत बच्ची को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अलीपुरा थाना गंगोह निवासी शोएब उम्र 28, एहसान उम्र 30 उसकी पत्नी आसमान, 2 साल की बच्ची आयत स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की देर शाम सहारनपुर की ओर आ रहे थे। बताया गया है कि स्कूटी सवार जैसे ही मोहद्दीनपुर ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार आ रहे ट्रक में उन्हें कुचल दिया। ट्रक से कुचले जाने से दोनों सगे भाइयों समेत 2 साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतको के शव का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है जबकि घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे में दोनों सगे भाइयों और बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।