हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराकर डिवाइडर से टकराई इंस्पेक्टर की कार पत्नी की हालत गंभीर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। हाईवे किनारे खड़े ट्रक से एक कार टकराकर डिवाइडर से भीड़ गई। कार में सवार इंस्पेक्टर को चोटें लगी है जबकि उनकी पत्नी की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद शिकारपुर में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ कार से ऋषिकेश से वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही इंस्पेक्टर झबरेड़ा तिराहे के पास पहुंचे तो इसी दौरान हाइवे किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकराकर डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के ही सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में उन्हें भर्ती कराया जहां पर इंस्पेक्टर की पत्नी की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है