February 14, 2025

आईआईटी रुड़की ने आइडियाज-2024 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की मेजबानी की

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। आईआईटी रुड़की ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी, कनाडा के सहयोग से हाल ही में उत्कृष्टता, सामर्थ्य और स्थिरता के लिए उन्नत डिजाइन आइडियाज-2024 नामक पहली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की मेजबानी की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भारत, नेपाल, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के प्रतिभागियों सहित दुनिया भर से 150 से अधिक शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया। नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, संगोष्ठी ने डिजाइन सोच को आगे बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों के लिए प्रभावशाली समाधान बनाने के लिए आईआईटी रुड़की की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
मिट्टी कूल के लिए मशहूर ग्रामीण नवप्रवर्तक मनसुखभाई प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्वीन्स यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में महिलाओं की अध्यक्ष प्रोफेसर हेइडी प्लोग ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्टेम क्षेत्रों में विविधता के महत्व पर एक प्रभावशाली मुख्य भाषण दिया।आइडियाज-2024 में डिजाइन और इनोवेशन के क्षेत्र में अग्रणी युवाओं को एक साथ लाया गया, जिसमें आईआईटी गुवाहाटी के डॉ. सौगत करमाकर, आईआईटी दिल्ली के प्रो. एस.के. साहा और लेह यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रो. खंजन मेहता जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल रहे। सत्रों में किफायती इनोवेशन से लेकर संसाधन-विवश समाजों में सार्वजनिक नीति की भूमिका तक के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की गई, जो सतत विकास पर उन्नत डिजाइन के व्यापक प्रभाव को दर्शाता है।आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने वैश्विक नवाचार के भविष्य को आकार देने में संगोष्ठी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईआईटी रुड़की में हम एक ऐसे उन्नत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न केवल वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाए बल्कि समाज की दबावपूर्ण जरूरतों को भी पूरा करे।आइडियाज-2024 वैश्विक सहयोग और उन्नत समाधानों के माध्यम से सतत विकास को आगे बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *