February 7, 2025

कांग्रेस उठाएगी रुड़की में आम जनता की आवाज: राजेंद्र चौधरी

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वार्ड कमेटियों के गठन हेतु चल रहे कार्यक्रम के सिलसिले में वार्ड नंबर 16 एवं 22, 23 में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सेक्टर प्रभारी विकास त्यागी एवं मुबशिर एडवोकेट के संचालन में बैठके आयोजित की गई।
वार्ड संख्या 16 में कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी राजकुमार के आवास पर आहूत की गई जिसमें वार्ड में कांग्रेस संगठन को खड़ा करने एवं कार्यकर्ताओं एवं आमजन को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के संबंध में राजेंद्र चौधरी द्वारा आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के प्रति भाजपा के पार्षद गंभीर नहीं है और जल भराव एवं सीवरेज की दुर्व्यवस्थाओं के कारण लोगों के घर तक टूट गए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी का आह्वान करते हुए कहा की एकजुट होकर भाजपा को कांग्रेस पार्टी के लिए वार्ड 16 एवं 22, 23 में हराना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष ने भी वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा की नाकामियों को उजागर करने पर लिए कहा। विकास त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपनी वार्डों में कांग्रेस के पार्षद बनाने होंगे। तभी जनता को सहूलियत मिल सकेगी। वार्ड संख्या 22 एवं 23 की बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी के कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात सभी उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा की गई। इस दौरान कहा गया कि भाजपा के पार्षद जनता के प्रति उदासीन है और जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है। वहां भी एकजुट होकर कांग्रेस के पार्षद बनाने की बात कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्कीराज सैनी, संदीप त्यागी, ओमवीर मलिक, उदय जैन, डॉक्टर हरविंदर सिंह, रामकुमार सैनी, नितिन सैनी, निशु सैनी, यश, रणवीर नागर, नीरज अग्रवाल, एडवोकेट ममता त्यागी, नरेन्द्र त्यागी, प्रेम सिंह, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *