February 6, 2025

छात्र-छात्राओं के लिए कौशल दक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण: अतुल

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट असिस्टेंट समिति द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय न्यू एरा आफ जॉब ऑपच्यरुनिटी फॉर स्टूडेंट जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अतुल कुमार राजपूत, अंबुजा सीमेंट तथा उनके सहयोगी कुमारी सुप्रिया को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए कौशल दक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण है। केवल शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर होना भी अत्यंत आवश्यक है। अतुल राजपूत ने कुछ कंपनियां की जानकारियां भी साझा की तथा उनके इंटरव्यू किस प्रकार आयोजित किए जाते हैं। उन विषयों से भी अवगत कराया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाइथन संबंधी जानकारी से अवगत कराया और बताया कि इस प्रोग्रामिंग के माध्यम से हम जब के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अगर कोई छात्र नि:शुल्क इस प्रोग्रामिंग को सीखना चाहता है तो वह हमारी कंपनी का चयन कर सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने सभी छात्राओं को उनके भविष्य में कैरियर हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को कौशल दक्षता से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके करियर संबंधी विषयों पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मात्र स्नातक एवं परास्नातक करने से बात नहीं बनेगी स्वयं को उसके योग्य बनाना भी अति आवश्यक है। जब और बिजनेस दो अलग-अलग विषय हैं बिजनेस के लिए हमें स्वयं को तैयार करना होता है तथा योजनाबद्ध तरीके से भी काम करना होता है। जबकि जॉब के लिए सीमित दायरे में सिमट कर रह जाते हैं। मंच का संचालन डॉ. तरुण गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विमल कांत तिवारी, विपुल सिंह आशुतोष शर्मा, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. हिमांशु एवं अन्य समस्त शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *