पंडित मदन मोहन मालवीय ने राष्ट्र एवं शिक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया: देवेन्द्र शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की एक बैठक शिव मंदिर, सिविल लाइन में आयोजित की गई। इस बैठक में 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती की तैयारी के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता सभा अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा ने की। संचालन महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने किया। बैठक में निश्चय किया गया कि पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती इस बार और अधिक हर्षोल्लास के साथ बनाई जाएगी। रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र के अधिक से अधिक ब्राह्मणों को इस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के संदर्भ में बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिए जिन्हें कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने नोट किया। बैठक में बताया गया कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने राष्ट्र एवं शिक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसा विशालतम विश्वविद्यालय स्थापित किया। उन्हें जितनी भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाए वह सूर्य को दीपक दिखाने जैसी है। इस बैठक में अध्यक्ष महिला शाखा श्रद्धा हिंदू, महामंत्री महिला शाखा मधु शर्मा, अध्यक्ष युवा शाखा आदित्य शर्मा, महामंत्री युवा शाखा पंडित रोहित शर्मा, सौरभ कौशिक, सौरभ भूषण शर्मा, रामदेव शर्मा, मनीष कौशिक, सतीश शर्मा, लालाराम शर्मा आदि सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपने विचार रखें।