घर से स्कूल गया किशोर का अपहरण में मुकदमा दर्ज

रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। घर से स्कूल गया एक किशोर घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर उसके अपहरण की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखदुमपुर निवासी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 11 नवंबर को उनका पुत्र संपूर्ण उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल के लिए गया था। लेकिन वह देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए उसके दोस्तों और आसपास रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परेशान परिजन मंगलवार को मंगलौर कोतवाली पहुंचे और पुत्र के अपहरण की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश तेज कर दी गई है जल्द ही लापता किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।