मियांवाला देहरादून में इगास का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। मियांवाला देहरादून में इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। दीए व पटाखे और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी। इगास का पर्व श्रीराम का 14 वर्ष के वनवास के दिवाली बाद देव उठनी एकादशी के दिन इगास का पर्व मनाया जाता है।
दिवाली से 11 दिन के बाद इगास का त्यौहार मनाया जाता है। इसे देव दिवाली भी कहा जाता है। दूसरी घटना गढ़वाल के राजा के मंत्री माधव सिंह भंडारी युद्ध में लड़ने गए जिसमें वे गायब हो गए थे। ग्यारहवें दिन वह वापस आए थे। उनकी वापसी की खुशी में इगास का पर्व मनाया जाता है। लोगों ने पटाके मिठाई पकोड़े आदि बनाकर त्यौहार मनाया। सतीश नेगी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व राजेंद्र सिंह रावत चिन्हित उत्तराखंड आंदोलनकारी संरक्षक ने इगास के पर्व पर सर्वजनिक अवकाश घोषित के जाने पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रदीप बुडाकोटी, आनंद सिंह रावत, आनंद प्रसाद खंकरियाल, चिंतामणि जखवाल, जसराम ढोडियाल, नरेंद्र गोसाई , योगी, दीपक पटवाल, जगदीश नेगी आदि उपस्थित थे।