February 10, 2025

गजब:सिपाही के खाते से ऑनलाइन उड़ाए 8 लाख 94 हजार 500 रुपए

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। लोग बड़े विश्वास के साथ अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस के पाते आते हैं ताकि पुलिस उनकी समस्या का निपटारा कर उन्हें इंसाफ दिला सके लेकिन यहां तो पुलिस के सिपाही के साथ ठगी हो गई। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही शोभन सिंह निवासी वसंत विहार बल्लीवाला चौक थाना देहरादून निवासी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात है। सिपाही का आरोप है कि शनिवार को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें उसके खाते से कुछ पैसा निकाला था। खाते से पैसा निकल जाने का मैसेज देख सिपाही तभी बैंक में पहुंचा जहां पर पता लगा कि शनिवार की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद है। इसके बाद सिपाही ने अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन बैंक की स्टेटमेंट कॉपी निकाली। बैंक स्टेटमेंट की कॉपी देख सिपाही के होश उड़ गए। उसके खाते से ऑनलाइन 8 लाख 94 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए गए। खाते से इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर किए जाने के बाद सिपाही परेशान हो गया और उसने इसकी जानकारी अपने आला पुलिस अधिकारियों को दी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बैंक खुलने के बाद सिपाही कुछ पुलिसकर्मियों को साथ लेकर बैंक पहुंचा और खाते से इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर किए जाने की बाबत जानकारी चाही। लेकिन बैंक कर्मी द्वारा सिपाही को अभी तक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पाई है जिसके बाद सिपाही ने बैंक कर्मियों पर भी मामले में सम्मिलित होने की संभावना जताई है। वहीं सिविल लाइन कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *