February 14, 2025

एसएसपी ने जिले के 18 दरोगाओं को किया इधर से उधर

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुद्रपुर (देशराज पाल)। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को जिले के 28 दरोगाओं को इधर से उधर किया। स्थानांतरण में रविंद्र बिष्ट को थानाध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी प्रभारी काशीपुर, विक्रम धामी को थाना ट्रांजिट कैंप से कोतवाली सितारगंज, नवीन बुधानी को रम्पुरा चौकी प्रभारी से रुद्रपुर कोतवाली एसएसआई, जावेद मलिक को कोतवाली जसपुर से एसएसआई कोतवाली जसपुर, भूपेंद्र रंसवाल को एसओजी रुद्रपुर से लालपुर चौकी प्रभारी के रूप में नवनियुक्ति मिली है। वहीं सुरेंद्र रिंगवाल को एसओजी से चौकी प्रभारी लालपुर, सौरभ भारती को जसपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर, नीमा बोहरा को प्रतापपुर से थाना काशीपुर, अशोक कांडपाल को नानकमत्ता से चौकी प्रभारी बरहैनी, नरेश मेहरा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत, मनोज धौनी को सूर्या चौकी से थाना ट्रांजिट कैंप, अरविंद बहुगुणा को आवास विकास से चौकी प्रभारी सूर्या तबादला हुआ है। सुनील सुतेड़ी को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन, देवेंद्र मेहता को बैरिया दौलत से कोतवाली रुद्रपुर, गणेश भट्ट को ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी रम्पुरा, प्रकाश चंद्र आर्या को एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी आवास विकास, प्रियांशु जोशी को चकरपुर से कोतवाली रुद्रपुर, विकास कुमार को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर, दीवान सिंह को दरऊ से एसओजी रुद्रपुर और ललित बिष्ट को चौकी सत्रह मील खटीमा से रुद्रपुर कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है। जबकि पुलिस लाइन से प्रह्लाद सिंह को बाजपुर, गिरीश आर्या को काशीपुर, अनिल मेहता को पंतनगर, मनोज जोशी को नानकमत्ता, दीपक बिष्ट को बाजपुर, दीपक बहुगुणा और जीवन सिंह अधिकारी को कोतवाली रुद्रपुर में स्थानांतरण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *