भगवानपुर पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान के तहत चौपाल कार्यक्रम

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर शनिवार खेलपुर चौक थाना भगवानपुर पर जागरूकता अभियान के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपाल के माध्यम से आम जनमानस को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। कोई भी किसी भी प्रकार का नशा ना करें और इससे दूरी बनाए रखें और यदि गांव में कोई भी स्मैक व अन्य नशा आदि बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
अन्य अपराधों की जानकारी देते हुए लड़ाई, झगड़ा, घरेलू हिंसा, गौकशी आदि में भी यदि कोई लिप्त पाया गया तो उस पर भी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही साईबर ठगी के तहत सुरक्षित एवं संवेदनशील बनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी तथा मौजूद लोगो को अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना देना तथा स्वयं भी सुरक्षित वाहन चलाना तथा यातायात के नियमो के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई। मौजूद ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।